
मैरवा (सीवान, बिहार)। मैरवा नगर के एक प्रसिद्ध व्यापारी प्रेम कुशवाहा की दो बाइक सवार बदमाशों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से नगर के अन्य व्यापारियों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तथा त्वरित कार्रवाई आरंभ कर दी। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका था।
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार लोगों ने प्रेम कुशवाहा की दुकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। एसएलआर तथा पिस्टल से की गई फायरिंग के दौरान प्रेम कुशवाहा को गोली लग गई। बदमाशों की गोली प्रेम कुशवाहा के जांघ व सीने में लगी। घटना के उपरांत तुरंत घायलावस्था में प्रेम कुशवाहा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें सीवान रेफर किया गया। जानकारों का कहना है कि सीवान जाते वक्त रास्ते में ही प्रेम कुशवाहा ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि नकाबपोश बदमाशों की इस करतूत ने मैरवा नगर को एक फिर से अशांत कर दिया है। हर ओर भय व दहशत का माहौल है। प्रेम कुशवाहा आदर्श मैरेज हाल के मालिक भी थे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।