मुम्बई। 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' में अपने चुटकुलों कि जरिए सबके दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखकर ही पूरी फिल्म में होने वाली कॉमिडी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ट्रेलर में कपिल का हाल वही दिख रहा है जो फिल्म 'सेंडविच' में गोबिंदा का और फिल्म 'घरवाली-बाहरवाली' में अनिल कपूर का होता है। बस अंतर इतना है कि कपिल यहां एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि चार-चार हसीनाओं से आशिकी करते हुए नजर आएंगे। कॉमिडी के मसाले के साथ रोमांस को छोंका लगाते हुए कपिल नजर आएंगे। इस फिल्म में कपिल के साथ मंजरी फडनीस, अमृता पुरी, एली अवराम और सिमरन कौर मुंडी भी नजर आएंगी। कपिल के अनुसार इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर भी देखा जा सकता है। 25 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।