नई दिल्ली। रमजान का महीना पूरा होने के मौके पर ईद-उल-फितर शनिवार देश भर में मनाया जाएगा। दिल्ली के ज़ामा-मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, 'ईद-उल-फितर शनिवार को मनाया जाएगा क्योंकि हैदराबाद, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु में चांद देखा गया है।' इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं। शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाइयां लोगों को दी। राष्ट्रपति ने कहा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा, 'यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’ पीएम मोदी ने कहा, 'रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है, लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। देश-विदेश ईद मना रहा है। मैं इस मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।' हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा, 'ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें।'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।