ताज़ा ख़बर

परमाणु हथियार के मामले में भारत से आगे निकला पाकिस्ताकन

नयी दिल्ली। परमाणु वैज्ञानिकों के बुलेटिन के नये इंटरएक्टि व इंफोग्राफिक से पता चला है कि पाकिस्तानन परमाणु हथियारों के मामले में भारत से आगे है। इसके मुताबिक पाकिस्ताान के पास पिछले साल 120 परमाणु हथियार थे. जबकि भारत के पास उस साल मात्र 110 परमाणु हथियार ही थे। 1945 में स्थापित हुए बुलेटिन द्वारा विकसित इंफोग्राफिक को युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के वैज्ञानिकों ने शुरू किया था। युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के मैनहैट्टन परियोजना के तहत पहला परमाणु हथि‍यार विकसित करने में मदद मिली थी। इंफोग्राफिक केअनुसार, अमेरिका और रूस के पास पांच-पांच हजार परमाणु हथियार हैं.वहीं फ्रांस के पास 300, चीन के पास 250, ब्रिटेन के पास 225 और इजरायल के पास 80 परमाणु हथियार हैं। बुलेटिन की कार्यकारी निदेशक रेचल ब्रॉन्सन ने कहा कि लोगों को वास्तव में यह मालूम नहीं होगा कि दुनिया भर में कितने परमाणु हथियार मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इंटरएक्टिव इंफोग्राफिक से यह पता लगाया जा सकता है कि किस देश के पास कितना परमाणु हथियार उपलब्ध है और उसने इसे कब विकसित किया है। बुलेटिन इंफोग्राफिक के अनुसार 1980 में परमाणु हथि‍यारों की संख्या 65,000 तक पहुंच गयी थी, जो अब घटकर 10,000 रह गयी है। लेकिन अब ज्यादातर राष्ट्रों के पास परमाणु हथियार हैं। न्यूयक्लियर नोटबुक के लेखकों हैंस एम,क्रिेस्टीपनसन और रॉबर्ट एस. नॉरिस फेडेरेसन ऑफ अमेरिका सइंटिस्ट्स के सदस्य भी हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परमाणु हथियार के मामले में भारत से आगे निकला पाकिस्ताकन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in