मुजफ्फरनगर (विनय)। द्वारिकापुरी स्थित वेव आईआईटी संस्था के छात्रों ने जेईई एडवांस में भी सफलता का परचम लहराया। एडवांस का रिजल्ट आने पर संस्था की ओर से आयोजित एक समारोह में सफल छात्रों हिमांशु, ज्योति, अक्षय, अभय, अक्षी को पुरस्कृत किया गया और शुभकामानाएं दी गई। इस मौके पर अभिषेक कुमार ने कहा कि सफलता के लिए सही मार्गदर्शन में परिश्रम करने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि वेव आईआईटी संस्था में दिल्ली और कोटा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसलिए यूपी के विभिन्न जिलों व बिहार जैसे राज्यों से भी बच्चे यहां मार्गदर्शन प्राप्त करने आ रहे हैं। चयनित छात्रों ने बताया कि वेव आईआईटी संस्था के टीचर आईआईटी इंजी. हैं। उनके अनुभव का हमे काफी लाभ मिला। इस दौरान चयनित छात्रों को काउंसिलिंग के लिए भी मार्गदर्शन किया गया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।