नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेश नीति पर लिए गए अबतक के अपने सबसे बड़े फैसले में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा से मुलाकात का वक्त तय कर लिया है। मोदी इस साल सितंबर के अंतिम हफ्ते में वाशिंगटन में ओबामा से मिलेंगे। यहां आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा ने उन्हें फोन करके बधाई दी थी और वॉशिंगटन आने का न्योता भी दिया था, ताकि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत किया जा सके। इस मुलाकात के साथ ही नरेंद्र मोदी के यूएस वीजा विवाद का भी अंत हो जाएगा। गौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अमेरिका ने 2005 में मोदी का वीजा रद्द कर दिया था और उनके अमेरिका में दाखिल होने पर पाबंदी लगी दी गई थी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।