ग्रेटर नोएडा। दादरी नगर पंचायत चेयरमैन गीता पंडित के पति विजय पंडित (37) की शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दो मोटर साइकिल पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनकी कनपटी व मुंह में सटाकर गोली मारी। इसके बाद कई राउंड फायर किए। इसमें विजय को एक गोली छाती में भी लगी। गोली लगते ही विजय जमीन पर गिर गए। इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। भागते समय बदमाशों की एक मोटर साइकिल वहीं गिर गई। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने दादरी जीटी रोड पर जमकर बवाल किया। रोडवेज की बस, ट्रक व टैंकर समेत करीब सोलह वाहनों में आग लगा दी। मौके पर दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड फायर करने पड़े। भीड़ ने भी पुलिस और वाहनों पर जमकर पथराव किया। इस दौरान दादरी कोतवाल सहित 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। मौके पर डीआइजी के सत्यनारायण और डीएम एवी राजामौली भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। डीएम ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
विजय के भाई की जीटी रोड पर परचून की दुकान है। शनिवार को विजय दुकान पर आए थे। रात साढ़े आठ बजे वह पैदल ही ब्रह्मापुरी स्थित अपने आवास के लिए लौट रहे थे। तभी दो मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां पर उनकी मौत हो गई। डाक्टरों के मुताबिक एक गोली मुंह, एक छाती व एक कान के पीछे लगी थी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।