नई दिल्ली। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एचडी देवेगौड़ा, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया और अगले महीने नवगठित राज्य तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे के.चंद्रशेखर राव के भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मोदी की ताजपोशी का गवाह बनेंगे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और माकपा की पोलित ब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के चलते समारोह में शामिल नहीं होंगे। उनके नुमाइंदे के रूप में राज्य के लोक निर्माण और स्वास्थ्य मंत्री बादल चौधरी समारोह में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमान नेताओं के सम्मान में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 मई को रात्रि भोज भी दे रहे हैं। इसमें विदेशों मेहमानों, शपथ लेने वाली नई सरकार के मंत्रियों के अलावा सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित होंगे। ज्ञात हो, पहले राजधानी के हैदराबाद हाउस में भोज दिया जाना था। शुक्रवार को हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इस कार्यक्रम में बदलाव हो गया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।