ताज़ा ख़बर

बोले मोदी, यह भारत की जीत है

नई दिल्ली। बीजेपी की जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जीता है, अच्छे दिन आने वाले हैं। बीजेपी नेता नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व विजय की ओर अग्रसर होती पार्टी को लेकर ये पहले उद्गार थे। अहमदाबाद में मोदी ने सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया। बीजेपी अपने अकेले दम 272 सीटों से ज्यादा पर आगे चल रही है। लोकसभा चुनाव में उसका यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले 1999 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटें जीती थीं। उस समय पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाई थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह ने पार्टी की चुनावी विजय के लिए मोदी को बधाई दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी को फोन करके बधाई दी। पार्टी के जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया। ढोल नगाड़ों की धुन पर नेता और कार्यकर्ता नाचते नजर आये। मिठाइयां भी बंटीं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले मोदी, यह भारत की जीत है Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in