ताज़ा ख़बर

नरेन्द्र मोदी को ममता बनर्जी ने कहा ‘गदहा’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच तल्खी और बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। ममता ने मोदी को जवाब देते हुए उन्हें गदहा तक कह दिया। इस चुनाव में नेताओं की जुबान बद से बदतर होती जा रही है। छिछली बयानबाजी के बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को गधा कह दिया। ममता ने कोलकाता में हुई रैली में मोदी के उस बयान का जवाब दे रही थीं जिसमें मोदी ने बंगाल के कई लोगों को बांग्लादेशी करार देकर उन्हें देश से बाहर करने की बात कही थी। ममता ने कहा कि हम मोदी को बंगाल में प्रचार करने दे रहे हैं ये हमारी उदारता है। हम उन्हें एयरपोर्ट से ही पैक करके वापस भेज सकते हैं। इससे पहले ममता मोदी को दानव और खतरनाक इंसान भी करार दे चुकी हैं। उनका कहना है कि अगर मोदी पीएम बने तो देश में अंधेरा छा जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नरेन्द्र मोदी को ममता बनर्जी ने कहा ‘गदहा’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in