ताज़ा ख़बर

कॉमेडी किंग कपिल को उनकी 'पत्‍‌नी' कहती हैं भैया

मुंबई। ऑनस्क्रीन पत्नी जब ऑफस्क्रीन भाई बुलाती है तब कैसा लगता होगा, इसका एहसास कॉमेडियन कपिल शर्मा को खूब है। जी हां कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्‍‌नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती रियल लाइफ में उन्हें भैया बुलाती हैं। ये तो अजीब ट्रैजेडी है। सुमोना ने खुद ये बात स्वीकार की है। सुमोना ने एक इंटरव्यू में कहा कि,मैं कपिल को भैया कहकर पुकारती हूं और उन्हें बार बार परेशान भी करती हूं। जब मुझे कुछ समझ नहीं आता है तो मैं कपिल से ही पूछती हूं। कपिल मुझे और बेहतर प्रयास करने की सलाह देते हैं। सुमोना ने बताया कि पहले वे ये शो नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि, मुझे डर लग रहा था कि मैं ये रोल निभा पाऊंगी या नहीं, फिर कपिल ने मुझमें विश्वास पैदा किया और मुझे ये रोल करने के लिए मनाया। हम दोनों इससे पहले भी कॉमेडी सर्कस में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन इस शो की बात ही कुछ और है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कॉमेडी किंग कपिल को उनकी 'पत्‍‌नी' कहती हैं भैया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in