नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ चुके पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह पार्टी में फिर वापस आना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी में वापसी की संभावनों को तलाशने के क्रम में वह शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले। हालांकि, उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। सूत्रों की हवाले से खबर है कि राजस्थान के बाड़मेर से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव हारने के बाद जसवंत सिंह एक बार फिर बीजेपी में वापस आना चाहते हैं। हालांकि चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था, 'मैं बाड़मेर-जैसलमेर के अपने लोगों से बीजेपी में वापस नहीं लौटने का वादा कर चुका हूं। ऐसे में बीजेपी में लौटता हूं, तो लोगों के साथ धोखा होगा, इसलिए मैं बीजेपी में नहीं लौटूंगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।