लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि जनता इस चुनाव में सपा को जिताने का मन बना चुकी है। उसे विश्वास है कि समाजवादी पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती है। समाजवादी पार्टी में ही किसान, अल्पसंख्यक, पिछड़ों, अगड़ों सबको साथ लेकर चलने की क्षमता है। केन्द्र में भाजपा कंाग्रेस का बहुमत नहीं आ रहा है। अब तीसरी ताकत की सरकार बनेंगी। इसकी जीत में समाजवादी पार्टी का बड़ा हाथ होगा इसलिए सबकी निगाहें उ0प्र0 पर लगी है। उन्होंने अपील की कि मतदाता समाजवादी पार्टी को भारी जीत दिलाएं।
यादव आज हरदोई में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ऊशा वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। यादव ने कहा कि आजादी और उसके बाद विकास में समाजवादी पार्टी किसानों और मुसलमानों के योगदान को महत्व देती है। किसानों की उपेक्षा के कारण कृषि क्षेत्र घटता गया है। कृशि प्रधान देष होते हुये भी यहां भुखमरी से मौतें हुई है।
यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं। उनका गुजरात में विकास का दावा झूठा है। गुजरात में 08 हजार गांव आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। सबसे मंहगी खाद और गैस वहीं मिलती है। कई हजार लोग वहां आत्महत्याऐं कर चुके हैं। पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े हुए हैं।
उधर, समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों की चुनौती का सामना करने में समाजवादी पार्टी ही सक्षम है, यह विश्वास तमाम संगठनों और सेक्यूलर सोच के व्यक्तियों में घर कर गया है। ये सब चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव-2014 में समाजवादी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याषी जीतकर लोकसभा में पहुंचे ताकि तीसरी ताकत सत्ता में पहुंच सके। समाजवादी पार्टी के पक्ष में तमाम अपीले और समर्थन के पत्र मिल रहे हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तर प्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्र लिखकर कहा है कि मोदी और राजनाथ दोंनो सांप्रदायिक हैं। गुजरात में विकास का झूठा माडल देष को बताया जा रहा है। देष की जनता चाहती है कि गरीब किसान का बेटा देष का प्रधानमंत्री बने तभी गरीबी दूर होगी और विकास हो सकेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।