ताज़ा ख़बर

कितना दमदार है सैमसंग का गैलेक्सी एस5?

गैलेक्सी एस5 की दिल की धड़कन को मापने वाली ख़ूबी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के निवेशकों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती है। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इस सप्ताह की शुरुआत में आशंका जताई थी कि मौजूदा तिमाही में उसका मुनाफ़ा घट सकता है। कई विश्लेषकों का मानना है कि हाई एंड मार्केट में अब ठहराव आ रहा है और एक प्रीमियम फ़ोन की चाह रखने वाले लोगों के पास पहले से ही फ़ोन मौजूद है इसलिए उन्हें एक और फ़ोन बेचना आसान नहीं होगा। फ़िडेलिटी को कोरिया में पोर्टफ़ोलियो मैनेजर ताइवू किम के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की क़ीमत लगातार गिर रही है। इससे कंपनी के स्मार्टफ़ोन बिजनेस को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ी है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि परिस्थितियों में सुधार हो रहा है क्योंकि सैमसंग की मेमोरी और होम एप्लायंस बिजनेस में बढोतरी हो रही है। अगर ग्राहक नए गैलेक्सी फ़ोन की वॉटर रेसिसटेंट, इम्प्रूव्ड कैमरा और फ़िटनेस ट्रैकिंग खूबियों से आकर्षित होते हैं तो यह फ़ोन कंपनी को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकता है। विशेषज्ञ क्रिस हॉल का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एस5 डिजाइन के मामले में आजमाए हुए फॉर्मूले पर आधारित है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और बैटरी बदलना आसान है। फ़ोन पर ग्रिप भी सुगम है। सैमसंग ने इस फ़ोन में सारी आधुनिक टेक्नोलॉजी का समावेश किया है। इसका डिस्प्ले 5.1 इंच है। इस पर लगा कैमरा शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम है और 4के अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो कैप्चर का विकल्प है। हालांकि इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर आईफ़ोन की तरह नहीं है और हमें नहीं लगता है कि दिल की धड़कन मापने वाला सेंसर कोई ऐसी खूबी है जो लोगों को लुभा सके। सैमसंग गैलेक्सी एस5 एक बढ़िया डेवाइस है लेकिन हम यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह सबसे बढ़िया है। विशेषज्ञ निक डिलन का कहना है कि सैमसंग एस5 के लॉंच में लोगों ने कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई और मुझे लगता है कि अधिकांश ग्राहकों को यह समझाने में दिक़्क़त आएगी कि पिछले साल आए फ़ोन और इसमें क्या अंतर है। पहले जब किसी हैंडसेट का लॉंच होता था तो हम अपनी सीट से उछल जाते थे लेकिन अब उनमें नयापन गायब होता जा रहा है। यह इस बात का लक्षण है कि स्मार्टफ़ोन मार्केट परिपक्व हो चुका है और उनके पास देने के लिए कुछ भी नया नहीं है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के प्रो.सी.जिन चांग कहते हैं कि चीन की कई कंपनियां इससे आधे और एक तिहाई क़ीमत पर लो एंड स्मार्टफ़ोन दे रही हैं। लेकिन इसके बावजूद सैमसंग का बाज़ार घटने वाला नहीं है। सैमसंग ने सालों तक इस ब्रांड पर निवेश किया है और उसके कई प्रतिबद्ध ग्राहक बन गए है। हालांकि ये ग्राहक एप्पल जैसे प्रतिबद्ध नहीं है। सैमसंग फ़ोन के साथ-साथ एक्सेसरीज और सॉफ़्टवेयर भी दे रही है। अगर होम इलेक्ट्रॉनिक्स नेटवर्क की अवधारणा भविष्य में सच साबित होती है तो इसका सबसे बड़ा फ़ायदा सैमसंग को ही मिलेगा। विशेषज्ञ इवांस ब्लास मानते हैं कि सैमसंग जहां एस5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि हममें से कइयों का ध्यान अगले साल आने वाले एस6 पर है। सैमसंग को अब अपने नए फ़ोन में भारी भरकम बदलाव करने होंगे। एस4 की तुलना में एस5 में मामूली बदलाव किए गए हैं। सैमसंग अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एलजी के बराबर आने की कोशिश में लगी है जिसके जी3 में हायर रिजोल्यूशन डिस्प्ले की बात की जा रही है। सैमसंग को हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के स्तर पर काफ़ी बदलाव करने होंगे नहीं तो उसी की मार्केटिंग रणनीति को अपनाकर दूसरी कंपनियां उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कितना दमदार है सैमसंग का गैलेक्सी एस5? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in