ताज़ा ख़बर

विचारधारा, सूझबूझ और नैतिकता के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं नेताजीः राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में विचाराधारा की लड़ाई हो रही है। कांग्रेस के यथास्थितिवाद और भाजपा की सांप्रदायिक विचारधारा से अलग समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की तीसरी ताकत जनता के लिए एक नया विकल्प बनकर सामने आ रही है, इससे घबड़ाए हुए राजनेता अनर्गल बयानबाजी से मतदाताओं को बहकाने का कुचक्र रच रहे हैं। खेद है कि निर्वाचन आयोग जिस पर ये चुनाव निष्पक्ष और निर्भयता के साथ कराने का दायित्व है, अपने मूल उद्देश्य से भटककर नोटिसें जारी करने का दफ्तर बनता जा रहा है। पिछले दो चरणों के चुनावों में मतदाताओं के बीच जिन तत्वों को नकार दिया गया था, वे अब पूरे चुनावी माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। निर्वाचन आयोग ने गुजरात से निर्वासित अमित शाह को उनके माफीनामे पर रिहाकर दिया तो वे फिर सामाजिक ताना बना को तोड़ने की मुहिम में सक्रिय हो गए हैं। उन्हें संविधान की संघीय प्रणाली के बारे में जानकारी नहीं, इसलिए वे और उनकी पार्टी के दूसरे नेता केन्द्र में (सपने में) सत्ता में आने पर उप्र की सरकार गिराने की भविष्यवाणी करने लगे हैं। उप्र में समाजवादी पार्टी की बहुमत से निर्वाचित सरकार है जिसे भारी जनसमर्थन प्राप्त है। लोकतंत्र में ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत फासिस्ट ही कर सकते हैं। दो चरणों में उनका दावा निराधार है, जबकि हकीकत में समाजवादी पार्टी एक दर्जन सीटों पर जीत रही है। चौधरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ झूठ और अफवाहों के सहारे सत्ता हथियाने की साजिशें रच रहे हैं। गुजरात का विकास माडल अब हवा में उड़ गया है। पीएम केन्डीडेट मोदी के इतिहास-भूगोल के सामान्य ज्ञान पर लोग उंगली उठाने लगे हैं। उन्हें राजनीतिक शिष्टाचार और सभ्यता की भी समझ नहीं है अन्यथा वे मुलायम सिंह यादव जैसे देश के वरिष्ठ और सम्मानित नेता पर तंज कसने से पहले दस बार सोचते। मोदी गुजरात की मात्र 06 करोड़ जनसंख्या के मुख्यमंत्री हैं अभी राष्ट्रीय फलक पर अपने को लाने में उन्हें तमाम पापड़ बेलने पड़ेगे। मुलायम सिंह यादव पूरे देश में अपनी विचारधारा, राजनीतिक सूझबूझ और सिद्धान्तप्रियता के लिए जाने जाते हैं। मोदी के लिए राजनीति सिर्फ सत्ता हथियाने का जरिया है जबकि नेता जी व्यवस्था परिवर्तन, किसानों, नौजवानों, मुसलमानों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उधर, मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने लखनऊ की सड़कों पर पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा के समर्थन में रोड शो निकालने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विचारधारा, सूझबूझ और नैतिकता के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं नेताजीः राजेन्द्र चौधरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in