ताज़ा ख़बर

मुलायम सिंह यादव ने बोला नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी पार्टी के पीएम पद के कथित प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों व मासूमों का कत्ल-ए-आम कराने वाले को माफी नहीं दी जा सकती। भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के हित साझे हैं, इसीलिए भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर यूपीए सरकार की कभी घेराबंदी नहीं की। इटावा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार प्रेमदास कठेरिया के समर्थन में नुमाइश मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में दंगे करवाए। दंगों में हजारों मासूमों-निर्दोषों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। गुजरात में दंगे करवाने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी का पीएम बनना राष्ट्रहित में नहीं होगा। सपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। मोदी ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। सपा प्रमुख ने मोदी को ललकारते हुए कहा कि मोदी जी, आप कुछ भी कर लीजिए, आप देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। उत्तर प्रदेश में आपके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी हमें धमकी देते हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुलायम सिंह को ठीक कर दिया जाएगा। मैं आज मोदी से कहता हूं कि आपसे पहले भी हमें बहुतों ने ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वे खुद ही ठीक हो गए। अकबरपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित जनसभा में यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र के अधिकांष वायदे दो साल में ही पूरे कर दिए हैं। नहर और सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई मुफ्त कर दी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्ज माफ कर दिया गया है। उनकी बंधक जमीन नीलाम नहीं होगी। उनकी बीमा राशि 05 लाख तक बढ़ा दी गई है। समय से उन्हंे बीज, खाद मिले इसकी व्यवस्था की गई है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम सिंह यादव ने बोला नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in