पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साले अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने कहा कि वह सारण संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी बहन राबड़ी देवी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव नहीं लडेंगे और अब वह महाराजगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। यादव ने कहा कि उन्होंने समर्थकों के दबाव के कारण अपना फैसला बदला है। यादव ने कहा कि सारण के बदले, मैंने महाराजगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतरने का फैसला किया है। मेरे समर्थक चाहते हैं कि मैं महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लडूं और मेरे पास उनकी इच्छा का सम्मान करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनकी लालू प्रयाद या राबड़ी देवी या परिवार के किसी अन्य सदस्य से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुयी है। यादव ने हालांकि यह तय नहीं किया है कि वह सारण सीट पर राबड़ी देवी का समर्थन करेंगे या नहीं। साधु के मैदान से हट जाने के बाद राबड़ी देवी का मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से होगा. सारण में सात मई को चुनाव होने हैं। महाराजगंज सीट भी सारण जिले में ही है। इस सीट पर राजद के प्रभुनाथ सिंह का मुकाबला भाजपा के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जदयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह से हो रहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।