न्यूयॉर्क। हॉलीवुड सिंगर माइली सायरस एक बार फिर इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है माइली की वायरल हुई एक फोटो। माइली इस फोटो में सफेद घोड़े पर बैठी हैं। उन्होंने घोड़े के कलर से मैच खाती हुई अंडरवेयर तो पहनी है, लेकिन ऊपर से पूरी तरह से न्यूड हैं। माइली ने ऐसा जान-बूझ कर किया जान-बूझकर टॉप नहीं पहना या फोटो खिंचवाने की हड़बड़ी में पहनना ही भूल गईं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। माइली अक्सर कुछ ऐसी हरकतें कर बैठती हैं जो उन्हे सुर्खियों मे बनाए रखे। इससे पहले माइली ने मंच पर अपनी परफॉमेंस के दौरान अश्लील करके भी काफी सुर्खियों मे बनी रही थीं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने भी ऐसी ही एक तस्वीर ट्विटर पर डाली थी। उस पर खूब हंगामा मचा था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।