अमेठी/सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रियंका ने मंगलवार को अमेठी में प्रचार के दौरान चचेरे भाई वरुण को पुराने सांप्रदायिक भाषणों के लिए विश्वासघाती कह दिया। वरुण ने भी सुल्तानपुर से नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रियंका पर परोक्ष रूप से पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं परिवार को शत्रु नहीं मानता और परिवार के खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा। मगर इन दिनों कुछ बातें सुनने में आई हैं। इस पर इतना भर कहना चाहता हूं कि मेरी शराफत और उदारता को कोई मेरी कमजोरी न समझे।’
अमेठी में प्रचार को पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि उन्होंने (वरुण) पिछले चुनाव में जो विचार रखे थे, मैं उनसे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। उन्होंने मेरे परिवार के साथ धोखा किया है। प्रियंका दरअसल पिछले चुनावों में वरुण के पीलीभीत में दिए एक भाषण का जिक्र कर रही थीं। वरुण के उस भाषण को नफरत भरा मानते हुए कड़ी निंदा की गई थी। इस पर वरुण ने कहा, ‘मैं मर्यादित राजनीति करता हूं। यदि किसी को शक है तो वह मेरा भाषण दोबारा सुन सकता है।’ प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ मनमोहन ही सुपर पीएम हैं। प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख ने अपनी किताबों में मनमोहन को कमजोर पीएम करार दिया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।