कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह कहते हुए नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला कि यदि वह सत्ता में आये तो देश ‘बर्बाद’ हो जाएगा। मोदी के खिलाफ हमले तेज करते हुए ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बने तो यह देश के लिए एक बुरे सपने की तरह होगा। ममता ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह एक ऐसी छवि गढ़ने की कोशिश कर रही है कि मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। ममता ने हावड़ा में पत्रकारों से कहा, ‘आप (मीडिया) प्रधानमंत्री के रूप में जिस शख्स को दिखा रहे हैं, हम उसे एक बुरे सपने की तरह देख रहे हैं। यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह देश का दुर्भाग्य होगा और देश अंधेरे में डूब जाएगा।’ ममता ने कहा, ‘वह कह रहे हैं कि बांग्लादेश के बंगालियों को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। क्यों? वह इस तरह बोलने वाले कौन होते हैं?’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है। क्या मुझे वहां जाकर उनसे इस मुद्दे पर झगड़ना होगा? हमें अच्छे संबंध बनाने हैं।’ तृणमूल नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों को बांटा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी का मकसद बंगालियों और गैर-बंगालियों के बीच दरार डालना है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी ‘बंगालियों और हिंदुस्तानियों’ को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और ‘‘वह यह सब बंगाल की सरजमीं पर कह रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं।’ ममता ने कहा, ‘हम बिहारियों को भाइयों एवं बहनों की तरह प्यार करते हैं। हम छठ पूजा करवाते हैं। हमारी सरकार ने छठ पूजा पर छुट्टी घोषित कर रखी है। बंगाल में जाति एवं धर्म की राजनीति का आयात करने की कोशिश न करें।’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।