ताज़ा ख़बर

अकाली-भाजपा गठबंधन की तरह झूठा वादा नहीं, जरूर नशामुक्त बनेगा पंजाब: बाजवा

पठानकोट। पंजाब कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने युवाओं से पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने का वायदा किया है। कहा कि यह अकाली-भाजपा गठबंधन की तरह झूठा वायदा नहीं होगा, जिसके नेता नशा तस्तकरी को शह दे रहे हैं। पठानकोट में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा कि नशाखोरी अपना दायरा फैलाती जा रही है। इसके नतीजे चिंता का विषय हैं, जिनका प्रभाव पंजाब के भविष्य पर पड़ रहा है और जवानी तबाह हो रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रधान ने कहा कि तस्करों को सियासी शह के अलावा बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है। अफसोजनक है कि पंजाब भी देश का सबसे विकसित राज्य होता था, परंतु आज युवाओं को 10000 रुपए प्रतिमाह से अधिक देने वाली नौकरियों की भारी कमी है। बड़ी पढ़ाइयां करने के बाद युवा जिनके पास विशेषकर मार्केटिंग और आईटी की डिग्री होती है, उन्हें बंगलुरू, हैदराबाद व पुणे जाना पड़ता है, क्योंकि पंजाब में आईटी बिजनेस नहीं है। बाजवा ने कहा कि यूपीए सरकार पंजाब को केन्द्र में रखते हुए जहां युवा नशाखोरी रोकने व राज्य में रोजगार के अवसर देने की व्यवस्था करेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अकाली-भाजपा गठबंधन की तरह झूठा वादा नहीं, जरूर नशामुक्त बनेगा पंजाब: बाजवा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in