ताज़ा ख़बर

राहुल गांधी ने किया मसूद का बचाव

गाजियाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सहारनपुर से पार्टी के उम्मीदवार इमरान मसूद का बचाव किया है। नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार मसूद के बारे में राहुल गांधी ने कहा है कि उनका भाषण छह महीने पहले का है। तब मसूद समाजवादी पार्टी में थे। राहुल गांधी ने गाजियाबाद में अपनी रैली में कहा, 'सहारनपुर में हमारे कैंडिडेट ने छह महीने पहले विपक्ष के कैंडिडेट के खिलाफ कठोर शब्द प्रयोग किए। और मैं इस स्टेज से कहना चाहता हूं कि वे कांग्रेस की भाषा नहीं है। कांग्रेस सबकी पार्टी है। हम गुस्सा नहीं करते।' कांग्रेस नेता ने कहा कि चाहे हमारे विरोधी हमें कुछ भी कहते रहें, लेकिन हम सबसे प्यार से बात करते हैं। इमरान ने सरेआम बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी दी। उनके भाषण का एक विडियो सामने आया, जिसमें वह भीड़ के सामने दावा कर रहे हैं कि मोदी को ठोक कर जवाब देंगे और बोटी-बोटी कर देंगे। इमरान का जो विडियो सामने आया है, उसमें वह एक सभा संबोधित करते हुए कह रहे हैं, 'नरेंद्र मोदी से कौन लड़ेगा? ड्रामेबाजी के लिए कोई भी कुछ कर ले, पर मोदी को ठोक के जवाब इमरान मसूद देगा। अपने मरने या किसी पर हमला करने का मुझे कोई डर नहीं है। वह गुजरात समझ रहा है। गुजरात में केवल 4% मुसलमान हैं, यहां 42% मुसलमान हैं। बोटी-बोटी कर दूंगा।' शनिवार सुबह इमरान मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें देवबंद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके पहले कोर्ट के बाहर मसूद समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया। सहारनपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया, 'हमें मसूद का एक विडियो फुटेज मिला है। इस आधार पर उनके खिलाफ देवबंद थाने में मामला दर्ज किया गया है।' उन्होंने बताया कि मसूद के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 295ए (सुनियोजित और दुर्भावना से प्रेरित कृत्य, धर्म या धार्मिक पंथ का अपमान कर धार्मिक भावनाएं भड़काने), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक भयादोहन) और जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 (चुनाव के संबंध में वर्गों के बीच वैमनस्य बढ़ाने) और 310 (अनुसूचित जाति-जनजाति कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहुल गांधी ने किया मसूद का बचाव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in