ताज़ा ख़बर

दिल्ली में आप की आधी, कांग्रेस के वोट में बंपर इजाफा: सर्वे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की लोकप्रियता में भारी गिरावट आती दिख रही है। एबीपी न्यूज और नीलसन के ऑपिनियन पोल में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। दिल्ली में 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कराए गए इस सर्वे में महज दो महीने के भीतर दिल्ली में आप की संभावित सीटें पिछले सर्वे की 6 सीटों के मुकाबले आधी रह गई हैं। सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस की लोकप्रियता में बंपर इजाफा हुआ है, लेकिन पार्टी को सीटों में कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। वहीं, बीजेपी के वोट शेयर में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पार्टी की सीटें पिछले सर्वे के मुकाबले एक से बढ़कर तीन हो गई हैं। एबीपी न्यूज और नीलसन के ऑपिनियन पोल के मुताबिक, आप की पॉप्युलैरिटी काफी गिरी है, लेकिन पार्टी अभी भी 34 पर्सेंट के साथ वोट शेयर के मामले पर टॉप पर है। इससे साफ है कि आप के गिरते वोट शेयर से बीजेपी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा हो रहा है। दिल्ली की 7 सीटों के लिए मार्च महीने में कराए गए सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी का वोट शेयर सबसे ज्यादा 34 फीसदी, बीजेपी का 32 फीसदी और कांग्रेस का 28 फीसदी है। सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जनवरी (9%) के मुकाबले कांग्रेस के वोट शेयर में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, इस दौरान बीजेपी के वोट शेयर में महज 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में आप की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है। जनवरी (55%) के मुकाबले आप के वोट शेयर में 19 फीसदी की गिरावट आई है। इसके साथ ही पार्टी को जनवरी (6) के मुकाबले मार्च में महज 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। आम आदमी पार्टी के गिरते वोट शेयर से जहां कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है, वहीं आप से दूर हो रही सीटों पर बीजेपी का बोलबाला दिख रहा है। जनवरी (1) के मुकाबले मार्च में बीजेपी की सीटें तिगुनी (3) हो गई हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली में आप की आधी, कांग्रेस के वोट में बंपर इजाफा: सर्वे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in