ऋषिकेश। संगीत के क्षेत्र में मैकलमोर नाम से विख्यात अमेरिकन गायक बेन हैमारटी और उनकी मित्र ट्रीसिया डेविस परमार्थ निकेतन के परमार्थ गंगा तट पर गंगा आरती में सम्मिलित हुये। मैकलमोर पूरे विश्व में पहले व्यक्ति हैं जिनके प्रारम्भिक दोनों गीत प्रथम स्थान पर रहे। अमेरिका में संगीत के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेमी अवार्ड्स‘ के लिए इस युगल जोडे़ को 7वीं बार नामित किया गया हैं। इसके पहले इनको इस पुरस्कार से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया कि संगीत मात्र मनोरंजन नही अपितु एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज व संसार मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं परिर्वतन लाया जा सकता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने मैकलमोर की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वे संगीत के माध्यम से सामाजिक परिर्वतन के लिए संसार को जागरूक करें। उन्होंने युवा जोड़े को अपने हिमालयन परिवार में आने का आमंत्रण दिया। यह युगल स्वामी चिदानन्द सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती एवं अन्य कई हस्तियों के साथ वाटर ब्लेशिंग समारोह में सम्मिलित हुआ। इस दौरान पवित्र जल को वेद मंत्रों की ध्वनि के साथ अर्पित कर विश्व शांति, प्रेम और खुशहाली की कामना की गई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने रूद्राक्ष का पौधा एवं पवित्र गंगा जल भेट स्वरूप प्रदान किया ।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।