ताज़ा ख़बर

पारस ने सिद्ध किया, असली यूथ आइकन वही हैं

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस के मौके पर खतौली में आयोजित पूरे दिन के कार्यक्रमों और उसकी आपार सफलता के बाद नगरवासियों ने यह मान लिया कि वाकई यूथ आइकन पारस जैन ही हैं। पारस जैन यानी खतौली नगरपालिका का सबसे युवा, जुझारू और ऊर्जावान चेयरमैन। आज हर तरफ पारस जैन की ही चर्चा है। यह सबको ज्ञात है कि 26 जनवरी 1950 को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र/गणतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ। यह सभी के लिए बेहद अहम दिन था। आज उसकी वर्षगांठ मनायी गई। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर खतौली नगरपालिका का पूरा तंत्र स्थानीय गणों (जनता) की सेवा में तल्लीन रहा। यूं कहें आज का पूरा काम सिर्फ गणतंत्र दिवस के ही नाम रहा। सबसे पहले खतौली के केके जैन कालेज परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई। मेरी (पारस जैन, चेयरमैन, खतौली नगरपालिका) देखरेख में निकली इस प्रभातफेरी में हजारों बच्चों व सम्मानित संभ्रांत लोगों पूरे उत्साह के साथ दिल खोलकर हिस्सा लिया। दौरान जब चौपला पर पहुंचे तो चेयरमैन पारस जैन, एसडीएम जेपी गुप्ता समेत भारी संख्या में लोगों ने बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण किया। खतौली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह कारवां नगरपालिका परिसर पहुंचा। जहां पूरे हर्षोल्लास के साथ लोकप्रिय चेयरमैन और यूथ आइकन पारस जैन झंडारोहण किया तथा झंडे को सलामी दी। राष्ट्रगान गाया गया और चेयरमैन पारस जैन ने वहां मौजूद लोगों के बीच गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला। यहां भी बच्चों समेत मौजूद हजारों लोगों के बीच मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पालिका परिसर में ही चेयरमैन पारस जैन पौधारोपण किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर ही खतौली नगरपालिका परिसर में कौमी एकता का प्रतीक कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। इस मनोरंजक कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन पारस जैन ने किया। इस दौरान कवियों और शायरों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ किया तथा मौजूद लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा। इसी क्रम में चेयरमैन पारस जैन ने नगरपालिका कर्मियों के बीच चेक व ड्रेस का वितरण किया। इससे पहले चेयरमैन का काफिला कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर वहां गरीबों व रोगियों भोजन का वितरण किया। साथ ही पालिकाकर्मियों के साथ चेयरमैन पारस जैन ने श्रमदान कर मलिन बस्तियों में सफाई अभियान भी चलाया। धीरे-धीरे वक्त बीतता गया और गणतंत्र दिवस पर नगर में आयोजित कार्यक्रम भी सबाब की ओर बढ़ने लगे। पालिका परिसर में आयोजित कवि सम्मेलन-मुशायरा के मंच से चेयरमैन पारस जैन ने सबको शुभकामना दी तथा आज हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कवियों और शायरों को सम्मानित भी किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पारस ने सिद्ध किया, असली यूथ आइकन वही हैं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in