गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले को निम्नलिखित मेधावी विद्यार्थियों पर नाज है। जिन विद्यार्थियों का इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है, उनमें कुलदीप सिंह-92 - रोजवैल स्कूल, निशुपाल सिंह 90-सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, अंकुर कुमार-89.4 महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कालेज, उमेश-89.20-आदर्श कालेज लोनी, नेहा कुमारी-89.20-राजकीय इंटर कालेज मुरादनगर, फिरोज खान-88.8-राजकीय इंटर कालेज मुरादनगर, दामिनी-88.4-जेएल गर्ग इंटर कालेज मुरादनगर, वैभव शर्मा-88.2-राजकीय इंटर कालेज, विशाल गुप्ता-87.8-जीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदित्य कुमार वर्मा-87.4 राजकीय इंटर कालेज, नेहा-87.2-जीजीआईसी, अभिषेक-87.2 राजकीय इंटर कालेज मुरादनगर, मनीषा शर्मा-87.1-एचएचकेएम इंटर कालेज माधोपुरा, अर्जुन त्यागी-86.8-डा.केएन मोदी इंटर कालेज, शिवा चौधरी-86.6-डा.केएन मोदी इंटर कालेज, ज्योति गुप्ता-86.6-कन्या वैदिक इंटर कालेज, ललित कुमार-86.4-जीआइसी और केशव गुप्ता-58 (पुत्र अतुल भूषण) एमएमएच कालेज गाजियाबाद का नाम शामिल है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।