गाजियाबाद (विनय)। एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने वरिष्ठ छात्रों को भावभीनी विदाई दी। संस्थान के चेयरमेन इं.अनिल अ्रग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की व उन्हें अच्छे प्रबन्धक बन संस्थान का नाम रोशन करने तथा स्वयं को शिखर पर पहुंचाने की बात कही। इं.अनिल अग्रवाल ने अंतिम वर्ष के छात्रों से कहा कि वे विभिन्न कम्पनियों में अपने कुशल प्रबन्धन से संस्थान को एक मील का पत्थर बनाएं ताकि उनके अनुजों का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में बीटेक के छात्रों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होगे।
फेयरवेल का आरम्भ परम्परानुसार भारतीय संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मेजबान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं सीनियर छात्रों को टाइटल भी दिये गये। इसमें छात्रों ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल अणुप्रीति वर्मा एवं मिस्टर फ्रेशर अनुराग मौर्या, मिस्टर टेलेन्ट राहुल यादव और मिस टेलेन्ट संध्या, मिस्टर इवनिंग आशीष वर्मा एवं मिस इवनिंग राधिका त्यागी रही।
कार्यक्रम में निदेशक डा.सतीश कुलहरी ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के मूलमंत्र बताये। उन्होनें कहा कि निश्चित रूप से छात्र एक अच्छे नागरिक बने व अच्छे पदों पर नियुक्ति पाकर अपने को प्रमाणित करें व संस्थान का नाम रोशन करे। इसके उपरान्त संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
फेयरवेल कार्यक्रम के अन्त में डीजे प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। जिसमें सीनियर छात्रों के साथ जूनियर छात्र जमकर थिरके व इसका जमकर आनन्द लिया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डा.सतीश कुलहरी निदेशक, इं.एचएन कपूर, डा.एसडी शर्मा, डा.नवनीत शर्मा, मिस अरूणधति वालिया, पवन अरोड़ा, डा.दीपिका सिंह, अतुल भूषण, मिस शबनम जैदी का योगदान रहा।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।