गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कुमार मिश्र की माताश्री सावित्री देवी (60) का पिछले दिनों निधन हो गया। इस दुखद सूचना से आशुतोष के शुभचिंतकों, राजनेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों, संभ्रांत नागरिकों व पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आशुतोष की माताश्री के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, बनारस व बिहार प्रांत के सीवान, छपरा तथा गोपालगंज जनपदों में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। फिलहाल देवरिया जनपद के ग्राम आनंदनगर स्थित उनके पैतृक निवास पर शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 7 जून को ब्रह्मभोज का आयोजन ग्राम आनंदनगर स्थित पैतृक निवास पर किया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।