ताज़ा ख़बर

एसवीएस इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा लोगों का मन
मवाना (मेरठ)। बच्चों की शिक्षा के साथ उनके विकास हेतू सभी पक्षों की उन्नति जरूरी है। तभी एक बालक को सामाजिक, राजनितिक व आर्थिक रुप से सबल बनाया जा सकता है। इसी के मद्देनजर गंग नहर हस्तिनापुर रोड स्थित एसवीएस इन्टरनेशनल स्कूल में पिछले दस दिन से बच्चों के बहुआयामी विकास को ध्यान में रखते हुए समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का 31 मई (शनिवार) को रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन हो गया। समर कैंप के समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन स्कूल के सस्थापक स्वामी श्री कनक प्रभानंद सरस्वती जी महाराज, एसवीएस एजूकेशनल विलेज के डायरेक्टर प्रशांत गौरव व स्कूल के प्रधानाचार्य पवन त्यागी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा दस के प्रिंस व अमन ने देश रंगीला... गाने पर जमकर डांस करते हुए ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। साथ ही कक्षा आठ के विकास तथा कक्षा नौ की आयुशी व निशी धीमान द्वारा एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा चार की पावनी त्यागी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के महत्व को अंग्रेजी में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संस्थापक स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती ने समर कैंप में सम्मलित सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उन्हें समर कैंप की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धन समिति के सभी सदस्य भी मौजूद रहे। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य पवन त्यागी ने कहा कि बच्चों के सभी पक्षों के विकास हेतू शिक्षा के साथ उन्हें कला, साहित्य, संगीत, डांस आदि क्षेत्रों में भी अथक प्रयास की जरूरत है। कुशल मंच संचालन मंजू यादव व जया प्रभा द्वारा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वयक केबी सिंह, उप प्रधानाचार्या विनिता नागर, सविता सिंह, जेपी सिंह के अलावा डांस टीचर सौम्या, संगीत टीचर नीरज शर्मा, स्पीकिंग टीचर जया प्रभा, कम्प्यूटर टीचर रोहित कांत, नान फायर कुकिंग टीचर सविता सिंह का सहयोग रहा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: एसवीएस इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in