ताज़ा ख़बर

सरबजीत के परिजनों से मिलकर रो पड़े राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जेल में हुए बर्बर हमले के बाद जिंदगी की जंग हारने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के परिवार से गुरुवार को मुलाकात की। इस मुलाकात में राहुल गांधी भावुक होकर रो पड़े। गांधी ने सरबजीत के परिवार के साथ करीब 40 मिनट बिताए और उन्हें सांत्वना दी। सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर, बेटियों पूनम और स्वप्नदीप कौर तथा बहन दलबीर कौर ने कहा था कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मिलकर इस मामले में आवश्यक कदम उठाने के लिए दबाव बनाना चाहती हैं।
प्रधानमंत्री ने दिखाई नाराजगी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाहौर जेल में सरबजीत पर हुए प्राणघातक हमले के बाद इस मामले में मानवीय रवैया नहीं अपनाने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। लाहौर जेल में पिछले हफ्ते हुए हमले में आई चोटों से सरबजीत सिंह की मौत के चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि 'बर्बर और कातिलाना हमले' के जिम्मेदार अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। अपने शोक संदेश में कहा कि मैं सरबजीत सिंह के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारत के वीर सपूत थे, जिन्होंने अपनी पीड़ा का सामना अत्यंत दिलेरी के साथ किया। उन्होंने कहा यह खेदजनक है कि पाकिस्तान सरकार ने मामले में मानवीय रवैया अपनाने के लिए भारत सरकार, सरबजीत के परिवार और भारत तथा पाकिस्तान के समाज के लोगों के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया। मनमोहन ने कहा कि समूचे राष्ट्र की संवेदनाएं सरबजीत के परिवार के साथ हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरबजीत के परिजनों से मिलकर रो पड़े राहुल गांधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in