मेरठ (संदीप)। देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू की फर्जी वेबसाइट लांच हो गई है। जिसके जरिए लोगों को ठगा जा रहा है। आए दिन हो रहे फर्जीवाड़ों में अब नया नाम इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू का भी जुड़ गया है। किसी ने इग्नू की वेबसाइट बना ली है। जिसके जरिए लोगों को एडमिशन व पास कराने के नाम पर ठगा जा रहा है।
इग्नू ने इस बारे में ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इग्नू का कहना है कि लोग इग्नू डोमेन को यूज कर पब्लिक और स्टूडेंट्स को चीट कर रहे हैं। ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन का दावा भी किया जा रहा है। इग्नू ने लोगों से कहा है कि उनकी सिर्फ एक ही ऑफिशियल वेबसाइट है। उसके अलावा कोई भी वेबसाइट या यूएलआर एड्रेस फर्जी है। इसके अलावा देश भर के रीजनल सेंटर भी अपनी वेबसाइट और यूएलआर मेनटेन करते हैं, लेकिन उनकी डिटेल भी इग्नू के रीजनल सेंटर लिंक से प्राप्त की जा सकती है।
सिर्फ गुगल सर्च पर ही भरोसा ना करें। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अगर इस तरह की किसी भी फर्जी वेबसाइट के झांसे में आप आ रहे हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने लोकल इग्नू सेंटर में जाकर संपर्क करें। इग्नू ने साफ कर दिया है कि किसी भी कंडीशन में किसी के साथ होने वाले फ्राड के लिए वो जिम्मेदार नहीं है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।