ताज़ा ख़बर

नक्सलियों ने दिखाई फिर दुस्साहस, कर्मा के परिजनों को गांव छोड़ने का फरमान

फरसपाल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के फरसपाल गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की अंत्येष्टि के दौरान ही नक्सलियों फिर दुस्साहस दिखाया। नक्सलियों ने उनके परिवार को सात दिन में गांव छोडने या फिर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। दिवंगत महेंद्र कर्मा के पुत्र छबींद्र कर्मा ने पत्रकारों से कहा कि नक्सलियों ने ग्रामीणों के माध्यम से यह संदेश भिजवाया है। छबींद्र कर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने उनके पिता का अंतिम संस्कार नहीं होने देने की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा कि वह नक्सलियो की चुनौती स्वीकार करते हैं और वह परिवार समेत गांव में रहकर ही आदिवासियों को नक्सलियों के खिलाफ एकजुट करेंगे। छबींद्र कर्मा ने कहा कि उनका परिवार पिता के कदमों पर चलते हुए नक्सलियों का सामना करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को भी नक्सलियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़नी चाहिए। आखिर सरकार कितने और लोगों की शहादत चाहती है। इस बीच सरकार ने दिवंगत कर्मा के परिजनों को जेड प्लस श्रेणी और प्रदेश कांग्रेस के दिवंगत अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के परिजनों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कर्मा के गांव और पटेल के रायगढ़ जिले में स्थित नंदेली गांव में भी सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है। (साभार आईबीएन)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नक्सलियों ने दिखाई फिर दुस्साहस, कर्मा के परिजनों को गांव छोड़ने का फरमान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in