ताज़ा ख़बर

दो मुस्लिम लड़कियों ने ब्रिटेन में रचाया समलैंगिक विवाह

लंदन। मौत की धमकी से बेपरवाह पाकिस्तान की दो पूर्व छात्राओं ने ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह रचाया है। यहां पर समलैंगिक विवाह रचाने वाली यह दोनों पहली मुस्लिम युवतियां हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय रेहाना कौसर और 29 वर्षीय सोबिया कामर ने लीड के रजिस्टार ऑफिस में शादी करने के बाद ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है। दोनों ने कहा है कि पाकिस्तान वापस जाने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान में समलैंगिक विवाह गैरकानूनी है और इस्लाम के खिलाफ माना जाता है। जबकि ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह को मान्यता प्राप्त है। लाहौर निवासी कौसर ने संडे मर्करी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि, 'यह हमारा व्यक्तिगत फैसला है। हम अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में क्या करते हैं इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए।' कामर गुलाम कश्मीर के मीरपुर की निवासी हैं। युगल के रिश्तेदारों का कहना है कि उनकी शादी की खबर फैलने के बाद से उन्हें ब्रिटेन और पाकिस्तान दोनों जगह से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस महीने की शुरुआत में शादी के दौरान युगल ने दुल्हन का पारंपरिक सफेद जोड़ा पहना था। उन्होंने रजिस्टार को बताया तीन साल पहले बर्मिघम में बिजनेस और हेल्थ केयर मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों छात्र वीजा पर यहां पर आई हैं। दोनों यार्कशायर में पिछले एक साल से साथ में रह रही हैं। दोनों की शादी उनके वकीलों और दो पाकिस्तानी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इस्लामी कानून के विद्वानों के मुताबिक समलैंगिक संबंध दंडनीय अपराध है। हालांकि इसके लिए विशेष सजा का प्रावधान नहीं हैं, लेकिन ऐसे जोड़ों को मौत की सजा दी जा सकती है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दो मुस्लिम लड़कियों ने ब्रिटेन में रचाया समलैंगिक विवाह Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in