ताज़ा ख़बर

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम

बंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस ने के. सिद्धारमैया को अपना मुख्यमंत्री चुना है। कुरुबा-गौड़ा समुदाय के धाकड़ नेता सिद्धारमैया राज्य में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। सिद्धारमैया ने सीएम बनने के लिए अपनी दावेदारी पहले ही पेश कर दी थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ देना चाहिए। मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए कांग्रेस ने गुप्त मतदान का सहारा लिया। कांग्रेस के चार नेताओं एके एंटोनी, मधुसूदन मिस्त्री, लुइजिनो फलेरियो और जीतेन्द्र प्रसाद को पर्यवेक्षक के तौर पर मुख्यमंत्री के चयन के लिए कर्नाटक भेजा गया था। केन्द्रीय मंत्री एम.मल्लिकार्जुन खड़गे को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन आखिरकार बाजी सिद्दारमैया के हाथ लगी। पिछले हफ्ते बुधवार को आए चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की थी। 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 121 सीटे जीती हैं। दूसरी बार सरकार बनाने की उम्मीद कर रही बीजेपी को 40 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in