बागपत (महबूब अली)। हर कोई कह रहा है कि जिला अस्पताल के टीबी विभाग में प्रतिदिन ताला लगा रहता है मगर ताला लगा रहने की वजह क्या है, इस तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। कर्मचारियों के अनुसार अस्पताल में अभी तक न तो बिजली की व्यवस्था की गई है ओर न ही पानी की। नतीजन कर्मचारी परेशान है। कर्मचारियों ने साफ कह दिया है कि जब तक बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं होगी वे अस्पताल में शिफ्ट नहीं होंगे। बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच होती थी। क्षय रोग अधिकारी का कार्यालय भी यहीं पर मौजूद था। मगर एक माह पूर्व ही सीएमओ ने टीबी विभाग के पूरे स्टाफ को जिला अस्पताल के टीबी अस्पताल में शिफ्ट होने के निर्देश दिए। मगर निर्देश के बाद भी कर्मचारी व अधिकारी टीबी अस्पताल में नहीं गए। जिसको लेकर प्रतिदिन मरीज हंगामा कर रहे थे। कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे नए अस्पताल में शिफ्ट हो गए थे। मगर वहां पर बिजली न पानी कुछ भी नहीं है। फिर इस स्थिति में घनी गर्मी में वह कैसे कार्य कर सकते है। कहा कि जब तक पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं होगी तब तक वह नहीं जायेगें। सीएमओ डा.जेपी शर्मा जल्द व्यवस्था दुरस्त कराने को कहा है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।