ताज़ा ख़बर

महाराजगंज उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ी

महाराजगंज (सिवान), एनएफए। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के संभावित उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इस उपचुनाव के संभावित प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी अब जोश में हैं। जगह-जगह प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर अगली रणनीति बनायी जा रही है। पूर्व सांसद व राजद नेता प्रभुनाथ सिंह तो पहले से ही अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। वहीं उनकी अनुपस्थिति में उनके कार्यकर्ता टोली बनाकर जनसंपर्क अभियान में लगे हैं। इधर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके तारकेश्वर सिंह भी गांवों के दौरों में लगे हैं। वहीं चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिवंगत सांसद उमाशंकर सिंह के पुत्र जितेन्द्र स्वामी भी पहले से कमर कस चुके हैं। स्वामी के समर्थकों का कहना है कि महाराजगंज क्षेत्र सांसद स्व. सिंह की कर्मभूमि है। उन्होंने महाराजगंज क्षेत्र को बहुत कुछ दिया है। उधर बिहार सरकार के शिक्षामंत्री पीके शाही द्वारा एनडीए से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद चुनाव की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। उन्होंने 30 मार्च को कई जगहों पर बैठक कर इस उपचुनाव को खासा चर्चा में ला दिया है। 4 अप्रैल को विधानसभा का सत्र समाप्त हो रहा है, इसके समाप्त होते ही इस उपचुनाव की सरगर्मी और तेज होने की संभावना है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महाराजगंज उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ी Rating: 5 Reviewed By: Vinay