ताज़ा ख़बर

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई वेबसाइट लांच



पटना, एनएफए। सूचना मंत्री वृषिण पटेल ने 1 अप्रैल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि विभाग लगातार इस प्रयास में है कि वह अपने नाम के अनुरूप कार्य का विस्तार करते हुए विभाग के नाम को सार्थक करे। वैसे तो विभाग का अपना वेबसाइट विगत दो वर्षो से कार्यरत है पर अब इसे अपग्रेड कर जरूरत के हिसाब से नया स्वरूप प्रदान किया गया है। मंत्री ने अफसरों को सुझाव दिया कि हर छह माह पर वेबसाइट में कुछ नया जोड़कर उसे और बेहतर बनायें। सूचना सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि विभाग के दो वर्ष पुराने वेबसाइट को व्यापक स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार के सभी विभागों की योजनाएं, विभागीय वृतचित्र, विभागीय पत्रिकाएं, दूरभाष निदेशिका, बिहार के पर्व-त्योहार, व्यंजन, पर्यटन स्थल व सभी जिलों के नक्शे व मान्यता प्राप्त पत्रकारों के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। मेहरोत्रा ने बताया कि पटना से प्रकाशित छह अखबारों के ई पेपर को इस वेबसाइट से लिंक कर दिया गया है। लोकार्पण समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक दुर्गेश नंदन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक कमलाकांत उपाध्याय ने किया। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई वेबसाइट लांच Rating: 5 Reviewed By: Vinay