ताज़ा ख़बर

कैराना लोकसभा सीट का स्टार बन रहा ‘नाहिद’

कैराना। कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी चौधरी नाहिद मुनव्वर सहारनपुर और शामली जनपद का चहेता स्टार बनता जा रहा है। स्टार प्रत्याशी नाहिद अपने पिता मरहूम मुनव्वर की तरह लोगों के दिलों में उतर रहा है। वह जनता की एक आवाज पर सहारनपुर के नकुड़-गंगोह तो कभी कैराना-शामली पहुंच रहा है। कैराना लोकसभा प्रत्याशी नाहिद का एक ही मिशन है कुछ दिग्गजों को आइना दिखाना। हालांकि कैराना की सत्ता पर कई वर्षों से काबिज प्रदेश स्तरीय एक नेता से नाहिद हसन की कोई बैर नहीं लेकिन मरहूम मुनव्वर की तरह नाहिद भी उन्हें उन्हें एहसास कराने के मूड में दिख रहे हैं। कुछ भी हो चौधरी नाहिद हसन को मिशन 2014 फतेह करना है इसके लिए चाहे दिग्गजों से ही क्यों टकराना पड़े। (अनवर अंसारी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कैराना लोकसभा सीट का स्टार बन रहा ‘नाहिद’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in