ताज़ा ख़बर

मैरवा में मौत पर कोहराम

मैरवा (सिवान)। महुआबारी गांव के निकट मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर बुधवार को टाटा 407 की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वे अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने जा रहे थे। घटना से स्थानीय लोगों का आक्रोश उबल पड़ा। ग्रामीण एकत्रित होकर सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे तभी वहां पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा कर जाम नहंी लगने दिया। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सिवान भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरवा थाना क्षेत्र के बारासो निवासी राघव प्रसाद सिंह कुशवाहा अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने के लिए अपनी बाइक से मैरवा बाजार जा रहे थे। मैरवा धाम से जैसे ही वह आगे बढ़े कि गंडक कालोनी के निकट एक गैरेज से बाहर निकल रही टाटा 407 बाइक से टकरा गयी, जिससे राघव कुशवाहा जख्मी होकर गिर पड़े। उसे मैरवा अस्पताल ग्रामीण ले आये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना से आहत स्थानीय लाग सड़क जाम करने की योजना बनाने लगे। थानाध्यक्ष रमेश मिश्र उन्हे समझा कर जाम नहीं लगाने दिया। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिवान भेज दिया। घटनास्थल पर सीओ एवं बीडीओ की आने की मांग कर रहे ग्रामीण उनके नहीं पहुंचने से खफा दिख रहे थे। सीओ ने मुख्यालय से बाहर होने के कारण वहां पहुंचने में असमर्थता जतायी और उन्होंने मोबइल पर संपर्क करने पर ग्रामीणों ेको आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ योजना की राशि का भुगतान सरकारी नियमानुसार कर दी जाएगी। बीमार मां के लिए दवा लेने मैरवा बाजार जा रहा राघव सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया। सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पत्‍‌नी बार-बार मूर्छित होकर गिर जा रही थी। वहीं कुछ दिनों से बीमार पड़ी मां का सहारा छीन जाने से उसके आंखों से जारी आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। पड़ोस के एकत्रित लोगों के समझाने की हर कोशिश नाकाम हो रही थी। दहाड़े मार रोता देख वहां मौजूद हर कोई अपनी आंखों में आंसू रोक पाने में असफल रहा। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। (साभार, दैजा)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैरवा में मौत पर कोहराम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in