ताज़ा ख़बर

कर्नाटक में भाजपा झटका, तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ी

बेंगलूर, एनएफए। कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा को एक और झटका लगा है। भाजपा के तीन विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वे अब किसी और दल में शामिल होने की जुगत में हैं। सूत्रों ने बताया कि जिन तीन विधायकों ने भाजपा छोड़ी है, उनमें एम वीरुपक्षप्पा और एस वी रामचंद्र का बी एस येदियुरप्पा की पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष का उम्मीदवार बनना तय है, जबकि राजू गौड़ा उर्फ नरसिम्हा नायक जनता दल सेक्यूलर के संपर्क में है। कांग्रेस में शामिल होने के संकेत देते हुए गौड़ा ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा लगता है कि वह कांग्रेस का टिकट पाने में नाकाम हो गए हैं। इस बीच, भाजपा यहां 08 अप्रैल को रैली करने वाली है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली भी शिरकत करेंगे। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 05 मई को होने वाले हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कर्नाटक में भाजपा झटका, तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in