टेक्सास। अमेरिका में धमाकों का सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है। दो दिन पहले बोस्टन में मैराथन के दौरान धमाके हुए, अब टेक्सास में एक फर्टीलाइजर फैक्टरी में धमाका हुआ है। टेक्सास शहर में एक फर्टीलाइजर प्लांट में धमाका हुआ। धमाके में 2 की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 45 किलोमीटर दूर तक महसूस की गई। प्लांट में धमाके के बाद आसपास की कई इमारतों को भी क्षति पहुंची है। इस इलाके के वेस्ट मिडल स्कूल की बिल्डिंग में धमाके के बाद आग लग गई। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक नर्सिंग होम पर भी विस्फोट का असर हुआ। घायलों और नुकसान को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। यह धमाका बम विस्फोट है या दुर्घटना, इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है। ये घटना कल रात 8 बजे की है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
एक स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक़ कुछ इमारतों में आग लगी हुई है। इनमें से कुछ इमारतें पास के रिहायशी इलाके की हैं। कारखाने के अंदर बहुत से लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिस जगह धमाका हुआ वह जगह डलास से क़रीब 130 किलोमीटर और वाको से क़रीब 32 किलोमीटर दूर है। टेक्सस के नागरिक सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया कि धमाके की वजह से सैकड़ों लोगों के हताहत होने और कई घरों को नुक़सान पहुंचने की आशंका है। धमाकों की वजह से एक नर्सिंग होम को भारी नुक़सान पहुंचा है. उसके अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रायटर्स के एक संवाददाता के मुताबिक़ धमाके से एक माध्यमिक स्कूल और कुछ घर बुरी तरह जल गए हैं। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।