गोरखपुर, एनएफए। बिजली विभाग की जर्जर व्यवस्था की पोल खुल गई। बुधवार को भोर में वार्ड 9 के हमीदपुर में अचानक जर्जर बिजली के पांच लोहे के पोल और तार घरों पर गिर पड़े। तारों में करंट प्रवाहित था। एक के बाद एक पोल गिरने से दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर आ गये। कई घरों में करंट उतर गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
वाकया सुबह लगभग 6 बजे का है। पोल गिरते देख ग्रामीण सकते में आ गये। वार्ड नंबर 9 के हमीदपुर में बंटी राजभर, नूरजहां, गजेन्द्र यादव, कमलेश यादव और सोनमती के घर पर अचानक बिजली के पोल गिर पड़े। बिजली के पोल गिरने के बाद भी तारों में करंट दौड़ रहा था। मुहल्ले के लोगों ने सबको सचेत किया। इसके बाद बिजली कटवाने के लिए फोन करने लगे। लेकिन न जेई ने फोन उठाया न एसडीओ ने। लाइन मैन की तो बात ही दूर। पार्षद को सूचना दी गई। पार्षद श्रीमती गेंदा देवी के प्रतिनिधि चंदू पासवान ने एक व्यक्ति को सब स्टेशन भेजा तो बिजली कटी। फिर लोगों ने राहत की सांस ली।
सूचना मिलने के कई घंटे बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे तो पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम के अधिकारियों से भी बात की। 10 बजे के बाद नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। बिना कंकरीट का प्लींथ बनाये उन्ही जर्जर पोल को जमीन में गाड़कर खड़ा कर दिया। जर्जर तार भी नहीं बदला उन्हीं तारों को जोड़ शाम तक लगभग साढ़े पांच बजे बिजली सप्लाई दे इतिश्री कर लिया।
(साभार, डीजे)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।