देवरिया, एनएफए। बापू कृषक इंटर कालेज कड़सरवा बुजुर्ग परीक्षा केंद्र पर बुधवार का केंद्र व्यवस्थापक के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया। परीक्षा का बहिष्कार कर शिक्षक गेट के सामने धरने पर बैठ गए। परीक्षा का संचालन केंद्र व्यवस्थापक ने अपने लोगों के द्वारा कराया।
इंटर हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने अंशकालिक शिक्षकों की डयूटी लगा दी। साथ ही कक्ष निरीक्षकों को प्रश्न पत्र हल कराने को कहा, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया। यह देख केंद्र व्यवस्थापक भड़क उठे और शिक्षकों को बुरा भला कहने के साथ ही घर चले जाने की नसीहत दिए। गुस्साए शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान अंशकालिक शिक्षकों ने केंद्र व्यवस्थापक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। धरने पर बैठे शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी व कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ने अपने प्राइवेट लोगों के सहयोग से परीक्षा को संपन्न कराया। धरने पर बैठने वालों में सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रमाकांत यादव, वशिष्ठ यादव, अरूण कुमार, बजरंग बली सिंह, उपेंद्र सिंह आदि रहे। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक प्रेमचंद्र कुशवाहा ने कहा कि गुटबाजी के चलते आरोप लगाया जा रहा है। केंद्र व्यवस्थापक होने के नाते नकल रोकने की पूरी जिम्मेदारी मेरी है। बहिष्कार करने पर प्राइवेट लोगों से परीक्षा कार्य संपन्न कराया हूं। (साभार, डीजे)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।