दिल्ली। देश को झकझोर देने वाले गांधीनगर इलाके में पांच साल की बच्ची से रेप केस में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बिहार एसटीएफ की सहायता से मामले के दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाए गए आरोपी मनोज कुमार ने पुलिस को वारदात में शामिल अपने दूसरे साथी के बारे में भी बताया था जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस बिहार गई थी। उसे इस मामले में कामयाबी मिली है। पुलिस ने दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला प्रदीप मनोज का पुराना दोस्त है और वह दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में रहता था। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।