चंडीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। पार्टी सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। चुनाव प्रचार में अकाली सरकार की वादाखिलाफी व अमन कानून की बिगड़ी स्थिति को मुद्दा बनाया जाएगा। यह बात केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने गांव रायपुर चौबदारां में संत भवन ठाठ नमोसर डेरा में नतमस्तक होने के पश्चात पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि किसानों की हितैषी कहलाने वाली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के राज्य में किसान गेहूं के सीजन दौरान परेशान हो रहे हैं। मंडियों में केवल एफसीआइ की खरीद का कार्य ही चल रहा है, जबकि पंजाब की सभी खरीद एजेंसियों का काम ठप पड़ा है। सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है, जबकि जनता को पहले से मिल रही सुविधाओं को भी छीन लिया गया। पंजाब की आर्थिकता को लगाए चूने के कारण आज मुलाजिमों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा और शगुन स्कीम व पेंशन के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो विकास कार्य चल रहा है, वह केंद्र सरकार की ओर से भेजी ग्रांटों पर ही चल रहा है। इस अवसर पर विधायक साधू सिंह धर्मसोत, महंत हरविंदर, जगविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, राज सिंह, हरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, मनजोत सिंह, नेत्र सिंह, सिकंदर सिंह, रविंदर सिंह, अमरनाथ, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, चरणजीत सिंह के अलावा डेरे के महंत उपस्थित थे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।