ताज़ा ख़बर

अधेड़ डिप्टी एसपी ने की नाबालिग से शादी, गिरफ्तार

चंदौली। उत्तटर प्रदेश के चंदौली जिले के बाबा कीनाराम मठ में हंगामा उस वक्त मच गया जब पुलिस ने अधेड़ उम्र के व्यीक्ति को एक नाबालिग के साथ शादी करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिस अधेड़ को गिरफ्तार किया वो कोई मामूली व्यकक्ति नहीं बल्कि कानून का रखवाला डिप्टीक एसपी निकला। वो छत्तीरसगढ़ के रायपुर में तैनात है और शादी करने उत्तकर प्रदेश के चंदौली जिला आया था। डिप्टी एसपी का नाम प्रद्युम्न यादव है। दो साल पहले उसकी पत्नीे का निधन हो गया था और उसकी 25 साल की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। घर चलाने व बसाने की चिंता में बलुआ क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ सोमवार को उसने कीनाराम मठ में विवाह कर लिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की संग कोई अधेड़ दूसरी शादी रचा रहा है। पहुंची पुलिस मंडप में बैठे नवविवाहित जोड़े को थाने ले आई। पता चला कि लड़की की जन्मतिथि 15 जुलाई, 1999 है। अभी हाईस्कूल की परीक्षा दी है। बलुआ थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सर्वप्रथम लड़की का मेडिकल कराया जाएगा, जिससे बालिग या नाबालिग होने का पता लग सके। पूछताछ के दौरान आरोपी डिप्टी एसपी ने कहा कि वह एक जिम्मेगदार पद पर तैनात है और उसके पास शादी का प्रस्तारव आया था। डिप्टी एसपी ने कहा कि घर चलाने की चाह में मैने हामी भर दी। उसने पुलिस को बताया कि लड़की नाबालिग है ये बात उसे नहीं बताई गई थी। डिप्टी एसपी ने पुलिस को बताया कि शादी के समय भी वह घूंघट में थी इसलिये उम्र का अंदाजा नहीं लग सका। उसने कहा कि अगर उसे थोड़ा सा भी लगता कि लड़की नाबालिग है तो वह शादी नहीं करते। दूसरी ओर लड़की के पिता ने बताया कि उनके ऊपर इस शादी के लिए कोई दबाव नहीं था। उनकी यह तीसरी लड़की है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अधेड़ डिप्टी एसपी ने की नाबालिग से शादी, गिरफ्तार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in