नई दिल्ली, एनएफए। एनडीए के प्रमुख सहयोगी जेडीयू ने बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर गुजरात में भ्रष्टाचार विरोधी संस्था लोकायुक्त को कमजोर करने और उसे शक्ति नहीं देने पर आक्रामक हमला बोला है। नरेंद्र मोदी ने गुजरात लोकायुक्त आयोग बिल 2013 मंगलवार को विधानसभा में पास कर दिया। इस बिल में प्रावधान है मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला पैनल लोकायुक्त और उपलोकायुक्त सिलेक्ट करेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमद सहयोगी और सांसद अली अनवर ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बिल पूरी तरह से निष्प्रभावी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने पूरी शक्ति अपने पास रखी है। ऐसे में कोई लोकायुक्त स्वतंत्र रूप से कैसे काम करेगा? क्या इस लोकायुक्त बिल से भ्रष्टाचार थम जाएगा? गौरतलब है अली अनवर पहले पत्रकार थे। नीतीश कुमार ने उन्हें दो बार राज्यसभा का सांसद बनाया। अली अनवर ने लोकायुक्त बिल पर बीजेपी के दोहरे मानदंड के लिए जमकर आलोचना की। उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर दोहरे मानदंड अपनाने का भी आरोप लगाया। अली अनवर ने कहा कि बीजेपी का यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ऐसा तब है जब अन्ना हजारे ने मजबूत लोकपाल के लिए आंदोलन छेड़ा बीजेपी में अरुण जेटली जैसे नेता ने पूरा समर्थन दिया। लेकिन जब अपनी सरकार की बारी आई तो बिना दांत के लोकायुक्त बिल पास कर दिया गया। (साभार, एनबीटी)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।