मेरठ, एनएफए। क्रिकेटर प्रवीण कुमार के फ्लैट में सिंचाई विभाग के एग्जेक्युटिव इंजीनियर को बंधक बनाकर अश्लील क्लिपिंग तैयार करने का केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि प्रवीण के मामा के लड़के और उसके एक साथी ने इंजीनियर से मोटी रकम ऐंठने के इरादे से ऐसा किया। उन्होंने इंजीनियर से 51 लाख रुपये के चेकों पर साइन करा लिए। प्रवीण के भाई ने घटना की जानकारी से इनकार करते हुए बताया कि फ्लैट प्रवीण कुमार का है, लेकिन उन्होंने एक महीने पहले उसे अपने मामा के लड़के पुनीत चौधरी को किराये पर दिया था। दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक कॉलोनी में बी-1012 नंबर फ्लैट प्रवीण कुमार के नाम है। इंचौली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैट में एग्जेक्युटिव इंजीनियर कुंवर पाल को बंधक बनाकर उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। गंगानगर में रहने वाले कुंवर पाल ने रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में उनका ट्रांसफर मेरठ से अलीगढ़ हुआ है। वह 31 मार्च को दोपहर 2 बजे अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी सिंचाई विभाग के ठेकेदार पुनीत चौधरी और संजय उनके घर पहुंचे और अपने साथ चलने को कहा। मना करने पर वे उन्हें पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठाकर प्रवीण के फ्लैट में ले गए।
इंजीनियर का आरोप है कि वहां मौजूद 2 लड़कियों के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। विरोध पर मारपीट की गई। फिर उन्हें डराकर उनसे 10-10 लाख रुपये के 5 और एक लाख रुपये के एक चेक पर साइन करा लिए गए। अगले दिन दोपहर एक बजे उन्हें फ्लैट से जाने को कहा गया। कुंवरपाल की पत्नी के मुताबिक, केस दर्ज नहीं किए जाने पर कुंवरपाल बुधवार को डीआईजी से मिले। डीआईजी के निर्देश पर केस दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों से मिलने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी। (साभार, एनबीटी)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।