ताज़ा ख़बर

पश्चमी यूपी के दिग्गज नेता वीरेन्द्र सिंह समेत छह को मिली लालबत्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर सपा के छह नेताओं के बीच ‘लालबत्ती का बंटवारा किया, जबकि लालबत्ती वाली गाडी मिलने की एक सैंकडा से अधिक सपा नेता दावेदारी करते दिखाई पड रहे थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शामली जनपद के ग्राम जसाला निवासी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, गन्ना बीज निगम, जबकि रामवृक्ष यादव को खेल मंत्रालय का सलाहकार, प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी को हिन्दी अकादमी का अध्यक्ष बनाया है। इसके अतिरिक्त श्रीमती लीलावती कुशवाहा, श्रीमती विद्यावती तथा रिवू श्रीवास्तव को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। लालबत्ती पाये नेताओं में वीरेन्द्र सिंह जहां आधा दर्जन से अधिक बार विधानसभा सदस्य रहने के साथ प्रदेश में राज्य एवं कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले कई माह से समाजवादी पार्टी के एक सैंकडा से अधिक नेताओं द्वारा लालबत्ती की प्राप्ति के दावे किये जा रहे थे, परन्तु आज मुख्यमंत्री द्वारा केवल छह नेताओं को लालबत्ती दिये जाने से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दावेदारी करने वाले नेताओं के मुंह लटके देखे गये। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पश्चमी यूपी के दिग्गज नेता वीरेन्द्र सिंह समेत छह को मिली लालबत्ती Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in