ताज़ा ख़बर

हरिद्वार में 5 से 11 मई तक होगी पं.पवन कृष्ण शास्त्री जी की कथा

हरिद्वार (राहुल)। रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में 5 मई से 11 मई तक रोटरी क्लब (कनखल) के तत्वावधान में श्रीमद्भागवतकथा का आयोजन किया गया है। जिला कारागार में होने वाली कथा को भगवताचार्य प्रियाशरण दास महाराज पं.पवन कृष्ण शास्त्री जी अपनी मुखारबिंद से सुनाएंगे। कथा वाचन के लिए देश में विख्यात हो चुके पं.पवन कृष्ण शास्त्री को सुनने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी होती है। यहां भी 5 मई से 11 मई के बीच होने वाली कथा में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की गई है। इसके लिए यदि किसी अन्य यजमान अथवा व्यक्ति को श्रीमद्भागवतकथा करानी हो तो वे फोन नं. 9358489184 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हरिद्वार में 5 से 11 मई तक होगी पं.पवन कृष्ण शास्त्री जी की कथा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in